Watch Video : सोमवार को इजराइल ने एक बड़ा हवाई हमला कर ईरान के सरकारी टीवी मुख्यालय को निशाना बनाया. यह हमला उस वक्त हुआ जब चैनल पर सीधा प्रसारण चल रहा था. हमले से स्टूडियो में अचानक अंधेरा छा गया, मलबा चारों तरफ उड़ने लगा और इमारत में आग लग गई. यह हमला ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के चौथे दिन हुआ, जिससे पूरे मध्य पूर्व में बड़े युद्ध की आशंका और बढ़ गई है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, हमले के दौरान लाइव प्रसारण अचानक बंद हो गया. एक महिला रिपोर्टर ने बताया कि स्टूडियो में धूल भर गई थी और एक तेज धमाका हुआ. इसके तुरंत बाद चैनल पर रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रम चलने लगे. घटना का वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें