Khelo India Youth Games 2025: बिहार में बनेंगे दो विश्व रिकॉर्ड, गिनिज बुक में होगा दर्ज

Khelo India Youth Games 2025: बिहार में पहली बार 4 गई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर बिहासवासियों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान बिहार में 2 विश्व रिकॉर्ड भी बनने वाले हैं.

By Preeti Dayal | April 25, 2025 11:16 AM
an image

Khelo India Youth Games 2025: बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी शुरूआत 4 मई से हो जाएगी और 15 मई तक चलेगी. पटना, भागलपुर, गया, बेगूसराय, राजगीर और दिल्ली में कुल 28 खेलों का आयोजन किया जाएगा. पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बिहार में आयोजित होने के कारण तमाम बिहारवासियों के बीच गजब का उत्साह भी देखने के लिए मिल रहा है. वहीं, सभी जगहों पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन सुचारू पूर्वक हो सके, उसे लेकर पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है.      

सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन

बता दें कि, खेल विभाग के एसीएस डॉ. बी राजेंदर ने सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर विभाग से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरण ने बिहार में आयोजित होने वाले यूथ गेम्स के दौरान 2 विश्व रिकॉर्ड बनने की बात कही, जिसे गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.

बिहार में बनेंगे 2 विश्व रिकॉर्ड

रविंद्रन शंकरण ने बताया कि, इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में दो गिनिज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने वाले हैं. पहले रिकॉर्ड की बात की जाए तो, बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित होने के उपलक्ष्य में विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग बनवाई जा रही है. करीब 100 महिलाएं इसे बनाने में लगी हैं जिसे 4 मई को उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. तो वहीं दूसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो, उद्घाटन समारोह में ही 400 बाल लामाओं की ओर से सिंगिंग बॉल से एक साथ धुन और संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी. बता दें कि, अब तक 100 बाल लामाओं द्वारा ही प्रस्तुति का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने यह भी बताया कि, गिनिज बुक के अधिकारी इसके लिए बिहार आयेंगे.

सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगी मॉनिटरिंग   

इधर, सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बारे में बताया गया कि, यह 17 मई तक 24 घंटे एक्टिव रहेगी. सभी राज्यों के स्टेट लाईजिनिंग ऑफिसर, मीडिया, बिजली ट्रांसपोर्ट, सभी विभाग के पदाधिकारी, मेडिकल के अलावा सभी आवश्यक जरूरतों की मॉनिटरिंग इसी कमांड सेंटर से की जाएगी. खेल के सुचारू रूप से संचालन और किसी भी तरह की कोई कमी ना रह जाए, इसकी भी जानकारी खेल विभाग के अधिकरी यही से ले सकेंगे.  

Also Read: Bihar Police: अपने ही फरार कर्मियों को तलाश रही बिहार पुलिस, बड़े एक्शन के लिए सूची तैयार कर रहा विभागhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-police-is-looking-for-its-own-absconding-personnel-the-department-is-preparing-a-list-for-big-action

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version