पटना के गंगा पथ पर कुख्यात जयकांत की लग्जरी गाड़ी को STF ने घेरा, फिल्मी अंदाज में 5 गिरफ्तार

Patna News: पटना में जेपी गंगा पथ पर कुख्यात जयकांत और उसके साथियों को पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर घेरा. जयकांत की गाड़ी का शीशा फोड़कर उसे बाहर निकाला गया. एसटीएफ ने उसे धमकी दी कि अगर बाहर नहीं निकलोगे तो गोली मार देंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 7, 2025 7:14 AM
an image

एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने पटना के दीघा थाना क्षेत्र के जेपी गंगा पथ पर पांच कुख्यातों को पकड़ा है. कुख्यात अपराधी व शराब माफिया जयकांत राय सहित पांच अपराधियों ने खदेड़कर पकड़ा गया. कुख्यात जयकांत पटना में एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था. दो बाउंसर और गाड़ी के दो चालकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घेरकर गाड़ी से बाहर निकाला और गिरफ्तार किया. सभी अपराधी एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे.

लग्जरी गाड़ी में जा रहा था कुख्यात

पटना के जेपी गंगा पथ पर मंगलवार की देर शाम को कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ा. पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात जयकांत व अन्य अपराधी दो लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर एम्स गोलंबर की तरफ जा रहे थे जहां एक शादी समारोह में उन्हें भाग लेना था. इस दौरान गुप्त सूचना मिलने पर एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने इन अपराधियों को घेर लिया.

ALSO READ: Video: ‘हम सरकार के साथ…’ देश की सुरक्षा का है मामला’ तेजस्वी यादव गरजे

ओवरटेक किया, कुख्यात की गाड़ी का शीशा फोड़ा

जेपी गंगापथ पर पुलिस ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की. लेकिन इनोवा गाड़ी पर सवार जयकांत समेत अन्य अपराधी भागने लगे. एसटीएफ ने इस गाड़ी को ओवरटेक करके रोका. राइफल के बट से पुलिस ने उस गाड़ी के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त किया. शीशा फूटने पर जयकांत और उसके साथी दबोचे गए.

एनकाउंटर में मारे जाने के डर से निकले बाहर

एसटीएफ ने इस दौरान बदमाशों पर राइफल तान दी. उन्हें चेतावनी दी गयी कि अगर वो कार से नीचे नहीं आए तो गोली मार दी जाएगी. एनकाउंटर में मारे जाने के डर से सभी बदमाश गाड़ी से बाहर निकल आए जिसके बाद पुलिस ने सबको गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए बदमाशों को पकड़कर पुलिस दीघा थाने लाई. पटना सिटी डीएसपी भी पूछताछ करने थाना पहुंचे.

कौन है कुख्यात जयकांत

जयकांत शराब का कारोबारी है और वह पटना सिटी में हुई करण मोड की हत्या में शामिल था. जयकांत बालू के धंधे में भी लिप्त रहता है. एसटीएफ की मानें तो हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के दर्जन भर केस उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में हैं. इसी साल अनिल राय ने जयकांत पर हत्या की नियत से फायरिंग भी की थी लेकिन वो इस हमले में बाल-बाल बच गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version