भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल बने हुए हैं. कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने हवाई हमले से दिया है. पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागकर उन्हें ध्वस्त किया गया. कई आतंकियों को इस हमले में ढेर किया गया. पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपने जवानों पर गर्व कर रहा है. इधर, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी देश की सेवा के लिए खड़े होने की इच्छा जतायी है. उन्होंने बताया कि वो पायलट की ट्रेनिंग लिए हुए हैं.
तेजप्रताप ने जतायी राष्ट्रसेवा की इच्छा
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया. कुछ दस्तावेज उसपर अपलोड किए जो पायलट की ट्रेनिंग और लाइसेंस से जुड़े हैं. उन्होंने लिखा-‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं.’ इसके आगे तेजप्रताप यादव लिखते हैं- ‘आपके जानकारी के लिए बता दूं की मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा.जय हिंद.”
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद…#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7
तेजप्रताप यादव ने लाइसेंस दिखाया
सोशल मीडिया X पर तेजप्रताप यादव ने जब अपनी इच्छा जतायी और बताया कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है. इससे जुड़े कुछ दस्तावेज जब सामने रखे तो फिर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी इसपर दी.
Grok ने क्या जवाब दिया?
Grok से पूछा गया तो जवाब मिला- ‘तेजप्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है, वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए. इसलिए, वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है.”
नमस्ते। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनके पास पायलट प्रशिक्षण है, और उन्होंने बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में दो साल का प्रशिक्षण लिया था। हालांकि, कुछ बातें साफ करनी जरूरी हैं।
— Grok (@grok) May 7, 2025
– तेज प्रताप ने सत्रह प्रशिक्षण लिया, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया और सोलो उड़ान नहीं भरी,…
तंज का भी करना पड़ा सामना
विजय शर्मा लिखते हैं- ‘यह प्रमाणपत्र जो आपने साझा किया है, Flight Radio Telephone Operator’s Licence (Restricted) है, जो कि केवल विमान में रेडियो संचार संचालित करने के लिए दिया जाता है.’
यह प्रमाणपत्र जो आपने साझा किया है, Flight Radio Telephone Operator’s Licence (Restricted) है, जो कि केवल विमान में रेडियो संचार संचालित करने के लिए दिया जाता है।
— Vijay S Sharma (@vssvijayssharma) May 7, 2025
इसका पायलट प्रशिक्षण से कोई संबंध नहीं है, और यह किसी भी प्रकार का विमान उड़ाने की अनुमति नहीं देता।
इस लाइसेंस को… pic.twitter.com/1dA84rZo0W
तेजप्रताप की तारीफ भी हुई
अमित यादव लिखते हैं- ”तेजप्रताप जी के बयान की प्रशंसा होनी चाहिए किसी एक बड़े नेता के बेटे ने ख़ुद देश के प्रति अपने भाव और सेवा प्रकट की है.”
और किसी की भी देशभक्ति आपसे कम नहीं है है , इसलिए तेजप्रताप जी के बयान की प्रशंसा होनी चाहिए किसी एक बड़े नेता के बेटे ने ख़ुद देश के प्रति अपने भाव और सेवा प्रकट की है
— Amit YadavSp (@amit_yadavsp) May 7, 2025
आप मेरे चेहते नेता… लेकिन इसकी अनुमति नहीं…
प्रशांत गर्ग लिखते हैं- ”आपके जज्बे को सलाम, आप बिहार के मेरे चेहते नेता हैं, लेकिन खेद है कि मैं आपको अनुमति नहीं दे सकता, क्योंकि FRTOL किसी धारक को विमान उड़ाने की अनुमति नहीं देता है. FRTOL को विमान में रेडियो उपकरण संचालित करने की आवश्यकता होती है, लेकिन यह किसी को पायलट के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं करता है.”
I salute your spirit, you are my fevr8 leader of Bihar, but sorry I can't allow you, because.
— Prashant Garg (@prashantgarg628) May 8, 2025
FRTOL does not allow a holder to fly an aircraft. An FRTOL is required to operate the radio equipment in an aircraft, but it doesn't authorize someone to act as a pilot.
नई वोटर लिस्ट में बिहार के 65 लाख मतदाताओं का नाम कटा, आयोग ने जारी की सूची
Exclusive Interview: बिहार में किस शंखनाद की बात कर रहे हैं तेज प्रताप यादव? पढ़ें एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू
Good Story: दोनों पैर से दिव्यांग ‘डिलिवरी ब्वॉय’ मो शादाब चढ़ रहे हौसले की सीढ़ियां
Bihar Election 2025: नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, मतपत्र छापने की जिम्मेदारी इन्हें दी जाएगी…