Bihar Vidhansabha: मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार, SIR और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, सदन स्थगित

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार को हंगामे के साथ हुई. सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी दलों ने विधानसभा भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए महागठबंधन के नेता सरकार के खिलाफ नारे लगाते नज़र आए.

By Pratyush Prashant | July 22, 2025 4:31 PM
an image

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) शुरू हो चुका है. मानसून सत्र की शुरुआत काफी हंगामेदार रहा. सदन के बाहर जहां विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर हंगामा करता नजर आया तो वहीं सदन के अंदर भी शोर शराबा हुआ. सदन के बाहर विपक्ष के सदस्य बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरते नजर आए. विपक्ष के नेताओं के हाथ में तख्ती नजर आया जिसमें बिहार में गुंडा राज की बातें लिखी गई थीं.

Table of Contents

काला लिबास पहनकर वैल में पहुंचे थे सदस्य

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. राजद, कांग्रेस और माले के विधायक आज काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे. मतदाता पुनरीक्षण कार्य, बढ़ते अपराध को लेकर विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. बेल बजने के बावजूद सभी विधायक प्रदर्शन करते रहे.

जमीन पर बैठकर सभी विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. विपक्ष के विधायक मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठ गए, और SIR को वापस लेने की मांग उठाई. स्पीकर नंदकिशोर यादव को भी अंदर जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद स्पीकर मार्शल की मदद से अंदर गए.

विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को लगाया फटकार

विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्ष को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी मंशा सिर्फ सदन में हंगामा करना है. जनता की बात रखने से आपको कोई मतलब नहीं है. यह मानसून सत्र नीतीश सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी सत्र माना जा रहा है. यह 25 जुलाई तक चलेगा, इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे.

मानसून सत्र में कई अहम विधेयकों को पास होना जरूरी

17वीं विधानसभा का यह सत्र पांच दिनों का होगा. सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाला यह सत्र छोटा जरुर है लेकिन काफी अहम है. इसी साल के अंत तक बिहार विधानसभा के चुनाव (Bihar Assembly Election) भी होंगे. ऐसे में नीतीश सरकार की यह कोशिश होगी कि इस विधानमंडल के मानसून सत्र में कई अहम विधेयकों को पास कराया जाए.

मानसून सत्र में नीतीश सरकार दर्जनभर विधेयक लाएगी. इनमें चार मूल जबकि आठ संशोधन विधेयक हैं. बिहार विधानसभा तथा बिहार विधान परिषद से इन्हें पारित करा सरकार शीघ्र ही विधेयकों को कानून की शक्ल में राज्य में लागू करेगी. इनमें से आधा दर्जन से अधिक विधेयक युवाओं, बेरोजगारों, कामगारों, रैयतों आदि के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

विपक्ष के हंगामे के बीच 5 मिनट में में विधान परिषद कल 12 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधान परिषद और विधान सभा में मंगलवार को वोटर पुनरीक्षण के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बुरी तरह से बाधित हुई. कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने के बाद विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. सदन में काला कपड़ा पहनकर आये विपक्षी सदस्यों पर चुटकी लेते हुए सभापति ने कहा कि आप लोग काले कपड़े में अच्छे लग रहे है. शुभकामना देते हैं कि ऐसे ही काला लिबास में बने रहे.

Also Read: Lallu Mukhiya Bihar: अनंत सिंह के करीबी रहे लल्लू मुखिया के घर कुर्की-जब्ती, सात थानों की पहुंची पुलिस

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आया पीएम मोदी का रिएक्शन

मतदाता सूची को लेकर हंगामा

मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरुद्ध विपक्ष के हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित. विपक्ष की नारेबाजी के दौरान सदन में दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे. विपक्ष की ओर से अब्दुल बारी सिद्दीकी के मुद्दे पर कार्य-स्थगन प्रस्ताव चाह रहे थे. उसे आसन ने नियम-विरुद्ध और असंवैधानिक बताया.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि भाजपा हत्या करवा रही है. भाजपा चाहे तो हत्या रुक सकती है. मंत्रिमंडल में दागी को शामिल किया गया है. समाज का कोई भी व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. अबकी बार महागठबंधन की सरकार बननी तय है. वहीं कांग्रेस और एआईएमआईएम के नेताओं ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सरकार को घेरा. फिलहाल सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version