80,000 पुलिस के जवान इसमें होंगे शामिल
पहले पुलिस की कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए योग कार्यक्रम में शुरू किया. इसके अच्छे परिणाम मिले हैं. अब डिवीजन इस योग कार्यक्रम से पंजाब पुलिस के 80000 जवानों को जोड़ने जा रही है. इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. योग से पुलिस जवानों का इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और शारीरिक रूप से भी उनका विकास होगा.
पुलिस वालों को मानना होगा जरूरी नियम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक योग की कक्षाओं में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए घर में भी 20 दिनों के लिए योगाभ्यास जरूरी होगा. पंजाब पुलिस की कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन की ओर से अभी महिला पुलिसकर्मियों के लिए सप्ताह में पांच दिन योग की कक्षाएं शुरू की गई हैं.
यह कक्षाएं सुबह सात से आठ बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं. एक घंटे में 45 मिनट योग और 15 मिनट खानपान को लेकर जानकारी दी जा रही है.
Posted By- Suraj Thakur