Jio के खास ऑफर के साथ भारत में लांच हुआ Moto Z2 Play, जानें इसके फीचर्स और कीमत

नयी दिल्ली : पिछले हफ्ते अमेरिका में लांच किये गये मोटोरोला के MotoZ2Play माॅडल काे लेनोवो ने भारत में भी लांच कर दिया है. भारत में इसकी प्री बुकिंग 14 जून से होगी और 15 जून से इसकी बिक्री शुरू होगी. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा. Moto Z2 Play […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 6:17 PM
an image

नयी दिल्ली : पिछले हफ्ते अमेरिका में लांच किये गये मोटोरोला के MotoZ2Play माॅडल काे लेनोवो ने भारत में भी लांच कर दिया है. भारत में इसकी प्री बुकिंग 14 जून से होगी और 15 जून से इसकी बिक्री शुरू होगी. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा. Moto Z2 Play की कीमत 27,999 रुपयेरखी गयी है.

आकर्षक ऑफर्स
इस फोन को रिलायंस जियो के खास प्लान के साथ लांच किया गया है. फोन के साथ जियो की सिम लेने पर यूजर को 100जीबी एक्स्ट्रा 4G डेटा मिलेगा. कंपनी ने बताया है कि फोन की प्री बुकिंग कराने के लिए कस्टमर्स को 2 हजार रुपये देने होंगे. अगर आप इसकी प्री बुकिंग कराते हैं तो कंपनी स्मार्टफोन के साथ मोटो आर्मर पैक, एल्यूमिनियम केस, बैक शेल, प्रोटेक्टिव फिल्म और सेल्फी स्टिक फ्री देगी.

MotoZ2Play के फीचर्स पर एक नजर

  • 5.5 इंच की स्क्रीन, रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल
  • डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट्स
  • 32 जीबी और 64 जीबी के वेरिएंट्स, 2 टीबी तक एक्सपैंडेबल
  • एंड्रॉयड नूगा 7.1 ओएस ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ
  • फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का
  • फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करनेवाली 3000mAh की बैटरी पावर.

यह भी पढ़ें : सैमसंग के बजट स्मार्टफोन Galaxy J5 (2017), Galaxy J7 (2017) लांच, जानें खास फीचर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version