कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने 6 जीबी रैम से लैस अपना पहला हैंडसेट गैलेक्सी सी9 प्रो को इसी वर्ष फरवरी महीने में लांच किया था.
लांचिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 36,900 रुपये थी. लेकिन अब ऐसा लगता है कि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सी9 प्रो की कीमत में बड़ी कटौती की है.
यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर 31,900 रुपये में बिक रहा है. सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर भी यह फोन 31,900 रुपये में लिस्ट किया गया है.
वैसे, सैमसंग ने कीमतों में कटौती का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के तहत 31,900 रुपये में बेचा जा रहा है. दूसरी ओर, कुछ चुनिंदा ऑफलाइन रिटलेर्स भी गैलेक्सी सी9 प्रोकी कीमत 5,000 रुपये कम कर बेच रहे हैं.
सैमसंग के बजट स्मार्टफोन Galaxy J5 (2017), Galaxy J7 (2017) लांच, जानें खास फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की स्पेसिफिकेशंस
- 4जी डुअल सिम, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो परकामकरनेवाला स्मार्टफोन
- ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर
- 6 जीबी रैम से लैस सैमसंग का पहला डिवाइस
- 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले
- 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.9 और एक डुअल एलईडी फ्लैश के साथ
- 64 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी तक एक्सपैंडेबल
- फिजिकल बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड
- फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करनेवाली 4000 एमएएच की बैटरी
- कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक
- डाइमेंशन 162.9×80.7×6.9 मिलीमीटर और वजन 189 ग्राम
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है