#Samsung #Galaxy J7 Prime हुआ इतना सस्ता, जानें नयी कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन बाजार में यह समय ग्राहकों के लिए बढ़ियाचलरहा है. जहां हर दूसरे दिन नये-नये स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ पुराने हैंडसेट्स की कीमत में कटौती भी देखने को मिल रही है. अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन खरीदने कीसोच रहे हैं, तो ई-कॉमर्स साइट्स पर लगनेवाली सेल में आपकी जरूरत की चीज आपके […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 2:09 PM
स्मार्टफोन बाजार में यह समय ग्राहकों के लिए बढ़ियाचलरहा है. जहां हर दूसरे दिन नये-नये स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ पुराने हैंडसेट्स की कीमत में कटौती भी देखने को मिल रही है. अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन खरीदने कीसोच रहे हैं, तो ई-कॉमर्स साइट्स पर लगनेवाली सेल में आपकी जरूरत की चीज आपके बजट में मिल जायेगी.
इसके अलावा, ऑफलाइन मार्केट्स मेंभी हैंडसेट्सकीकीमतों में कटौती की जा रही है. इसी क्रम में सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम की भी कीमत कम कर दी गयी है. बताते चलें कि सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गयी है. सैमसंग का यह स्मार्टफोन अब 15,900 रुपये में मिलेगा. हैंडसेट इस कीमत में अमेजन इंडिया और सैमसंग ई-शॉप पर उपलब्ध है.
गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम को सबसे पहले 16 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया गया था. इसके बाद कंपनी ने मई महीने में आधिकारिक तौर पर 32 जीबी वेरिएंट को 16,900 रुपये में मार्केट में उतार दिया. और महीने भर में ही सैमसंग ने इसकी कीमत में कटौती का फैसला किया है.