रिलायंस जियो 4जी फोन को आप ऐसे अपने टीवी से कर सकेंगे कनेक्ट और बड़े स्क्रीन का ले सकेंगे मजा
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्री की ओर से लाये जाने वाले नये 4जी जियो मोबाइल फोन में यूं तो कई खुबियोंहोंगी और 100 फीचर होंगे, जो आपको चौंकाएगी और दिवाना बना देगा लेकिन इसकी एक अहम खूबी यह है कि यह फोन आपके टीवी सेट से भी कनेक्ट हो जायेगा औरआप टीवी पर वह सबकुछ देख […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 10:33 AM
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्री की ओर से लाये जाने वाले नये 4जी जियो मोबाइल फोन में यूं तो कई खुबियोंहोंगी और 100 फीचर होंगे, जो आपको चौंकाएगी और दिवाना बना देगा लेकिन इसकी एक अहम खूबी यह है कि यह फोन आपके टीवी सेट से भी कनेक्ट हो जायेगा औरआप टीवी पर वह सबकुछ देख सकेंगे जो मोबाइल पर देखते हैं. इसके लिए आपको एक डाटा केबल मिलेगा, जिससे आप अपना टीवी कनेक्ट कर पायेंगे. इसके जरिये आप अपने टीवी सेट पर उन चीजों का आनंद ले सकेंगे जो मोबाइल पर लेते है. इसमें मोबाइल के छोटे स्क्रीन की समस्या भी नहीं होगी.
आप टीवी सेट पर मोबाइल के वीडियो देख सकेंगे और टीवी पर ही इंटरनेट सर्फिंग कर सकेंगे. आपको यह फोन मात्र 1500 रुपये की तीन साल की सिक्यूरिटी मनी पर मिलेगा.फोन के जरिये वॉयसकमांड पर काॅलकरने और संदेश भेजने की सुविधा होगी. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन ने जैसा कि दावा किया है कि उनके इस नये फोन के आने से 2जी फोन का युग खत्म हो जायेगा, उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उनकी इस बात को सच माना जा सकता है. अंबानी ने कल एक दिलचस्प बात कही कि रिलायंस ने सबसे पहले जन-जन के बीच इक्विटी यानी शेयर में निवेश की संस्कृति को फैलाया अब वह डिजीटल संस्कृति का लोकतांत्रिकीकरण करेगा.