कूपर्टिनो : अमेरिका कंपनी एपल का मोस्ट अवेटेड आइफोन-8 मंगलवार की देर रात लॉन्च हुआ. एपल के इस मेगा इवेंट में नये आइफोन 8 व 8+ व एपल के एनिवर्सिरी प्रोडक्ट आइफोन X की लॉन्चिंग हुई. कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में आयोजित कार्यक्रम में एपल के सीइओ टिम कुक ने लॉन्च किया. सबसे पहले उन्होंने वॉच को और फिर टीवी 4 के को लॉन्च किया. कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडी क्यू ने इस टीवी की खूबियों के बारे में बताया. क्यू ने कहा कि हम लाइव स्पोर्ट्स और न्यूज टीवी भी ला रहे हैं. आइ फोन X में एज टू एज डिस्प्ले और फेस आइडी की सुिवधा है. सीइओ टिम कुक ने ट्वीट कर इस इवेंट को एपल के लिए बड़ा दिन बताया है. अपने फाउंडर स्टीव जॉब्स के सपने को पूरा करते हुए एपल अपने स्पेसशिप कैंपस के थियेटर में पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया है. स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेंस पॉवेल व उनकी बेटी लीसा भी इस मौके पर मौजूद थीं. आइफोन की 10 वीं सालगिरह पर ऐसा पहला मौका है, जब एक साथ तीन आइफोन लॉन्च हुआ.
10वीं सालगिरह पर एप्पल लाया iPhone X, देखें कार्यक्रम की कुछ खास तस्वीरें
संबंधित खबर
और खबरें