YouTube ने पेश किया Pinch to Zoom फीचर, जानें क्या है खास…!

अगर आप यूट्यूब पर अपनी पसंद के वीडियो देखने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है.... दरअसल, गूगल के वीडियो बेस्ड प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है. इस नये फीचर के तहत यूजर्स वीडियो देखते वक्त अच्छी क्वालिटी के लिए स्क्रीन को जूम कर सकेंगे. गूगल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 8:39 PM
feature

अगर आप यूट्यूब पर अपनी पसंद के वीडियो देखने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

दरअसल, गूगल के वीडियो बेस्ड प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है.

इस नये फीचर के तहत यूजर्स वीडियो देखते वक्त अच्छी क्वालिटी के लिए स्क्रीन को जूम कर सकेंगे.

गूगल ने यूट्यूब में Pinch to Zoom जेस्चर ऑप्शन जोड़ा है. इसमें 16:9 वीडियो को क्रॉप कर 18:9 डिसप्ले में फिट किया जा सकता है.

गौरतलब है कि गूगल ने पहले इस ऑप्शन को अपने स्मार्टफोन Pixel 2 XL के लिए ही पेश किया था.

अब हाल ही में गूगल ने लेटेस्ट यूट्यूब अपडेट में इस फीचर को बाकी स्मार्टफोन के लिए भी रोल आउट कर दिया है.

एंड्राॅयड पर यूट्यूब के लेटेस्ट अपडेट वर्जन 12.44 में इस अपडेट को देखा जा सकता है.

अगर आपके गैजेट में यह फीचर अब तक नहीं आया है, तो आप प्लेस्टोर पर जाकर यूट्यूब का अपडेट वर्जन 12.44 इंस्टॉल कर सकते हैं.

बतातेचलें कि इसीमहीने यूट्यूब ने वीडियो के लिए एचडीआर सपोर्ट पेश किया था.

वहीं, कुछ समय पहले यूट्यूब ने अपनेआइकन में थोड़ा बदलाव कर इसे नया लुक दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version