न्यूयॉर्क : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर यूजर्स को एक नयी सुविधा देने की तैयारी में है. फिलहाल बुकमार्क नाम की इस सेवा का परीक्षण चल रहा है.
इसके जरिये 30 करोड़ से ज्यादा ट्विटर उपयोगकर्ता ट्वीट को अपनी सुविधानुसार निजी रूप से पढ़ने के लिए सुरक्षित करके रख सकेंगे.
ट्विटर की प्रॉडक्ट डिजाइनर टीना कोयामा ने गुरुवार रात ट्वीट करके इसके जानकारी दी.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सेव फॉर लेटर’ टीम की तरफ से खबर! हमने अपनी सुविधा (फीचर) को बुकमार्क नाम देने का फैसला किया है, क्योंकि इस शब्द का उपयोग आमतौर पर सामग्री को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है और नेविगेशन में मौजूद अन्य सेवाओं के साथ इसका नाम सटीक बैठता है.
कोयामा ने कहा, आपने हमें बताया कि आप ट्वीट्स को बुकमार्क करना चाहते हैं, ताकि आप उन्हें बाद में देख सकें. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम इसका डिजाइन बना रहे हैं.
ट्विटर उपयोगकर्ताओं की ओर से जिन प्रमुख सेवाओं की मांग की थी, यह सुविधा उनमें से ही एक है. पिछले महीने ट्विटर के उपाध्यक्ष (उत्पाद) कीथ कोलेमन ने इस सुविधा का खुलासा किया था और कहा था कि टीम सेवफॉरलेटर पर काम कर रही है.
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने अक्षरों की सीमा को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है