प्रमुख आईटी कंपनी गूगल ने एक ऐसे ऐप टीजी को पकड़ा है, जो कि फेसबुक, व्हाट्सएेप जैसे सोशल मीडिया एेप के साथ-साथ फोन से सूचनाएं चुराता है.
यह एेप मोबाइल फोन के कॉल रिकाॅर्ड से भी सूचनाएं चुरा लेता है और यह काम इतनी सफाई से करता है कि उपयोक्ता को भनक तक नहीं लगती. गूगल ने एक ब्लाॅग पोस्ट में यह खुलासा किया है.
इसके अनुसार, टीजी एेप लोकप्रिय सोशल मीडिया एेप से संवेदनशील डेटा चुराने के लिए फोन में स्पाइवेयर इंस्टाल कर देता है.
गूगल प्ले प्रोटेक्ट सिक्युरिटी की टीम को इस एेप की जानकारी सितंबर 2017 में डिवाइस स्कैन के दौरान मिली.
कंपनी ने इस एेप को प्ले स्टोर से हटा दिया और सभी प्रभावित डिवाइसों को इस बारे में सूचना भेजी.
कंपनी ने इस एेप के डेवलपर के एकाउंट को निलंबित कर दिया है.
इसमें कहा गया है कि टीजी के पहले वाले संस्करण में रुटिंग क्षमताएं नहीं थीं, लेकिन बाद में ये आयीं और इसने उपकरणों से संवेदनशील सूचनाएं चुरानी शुरू कर दीं.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है