Xiaomi Redmi 5A है देश का स्मार्टफोन, जानें लांच ऑफर्स, फीचर्स और कीमत…!

चीन की कंपनी शाओमी ने देश का स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है.... कंपनी की नोट 5 सीरीज का यह पहला फोन है और इस मॉडल का नाम है – रेडमी नोट 5A. शाओमी इंडिया की ओर से पिछले कई दिनों से इस फोन की मार्केटिंग ‘देश का स्मार्टफोन’ के तौर पर की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 4:44 PM
feature

चीन की कंपनी शाओमी ने देश का स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है.

कंपनी की नोट 5 सीरीज का यह पहला फोन है और इस मॉडल का नाम है – रेडमी नोट 5A.

शाओमी इंडिया की ओर से पिछले कई दिनों से इस फोन की मार्केटिंग ‘देश का स्मार्टफोन’ के तौर पर की जा रही थी.

बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की, तो इसमें 720×1280 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन 5 इंच एचडी डिस्प्ले है.

ड्यूल सिम वाला शाओमी रेडमी 5A एंड्रॉयड नूगा आधारित MIUI 9 पर चलता है.

शाओमी रेडमी 5A क्वॉडकोर क्वॉलकॉम 425 प्रोसेसर से लैस है, जो 1.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है.

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13MP रियर कैमरा है.

वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट केलिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इस फोन में 2 सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकेगा.

इसडिवाइस को 3000 mAh की बैटरीपावरदेती है,जिस पर कंपनी का दावा है कि यह 8 दिनों का बैटरी बैकअप देता है.

शाओमी रेडमी 5A को दो वेरियंट्स और डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर्स में लांच किया गया है.

इसके 2 जीबी रैम, 16जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि भारत में इस फोन की सेल 7 दिसंबर से फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर पर शुरू होगी.

लांच ऑफर के तहत शाओमी रेडमी स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट दे रही है.

इसके तहत रेडमी 5A का 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 4,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version