Youtube को टक्कर देने अमेजन ला रहा है Amazontube

दुनिया की शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमारअमेजन, गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब को टक्कर देने कीतैयारी कर रहा है.... जी हां, यूट्यूब को टक्कर देने के लिए अमेजन कंपनी Amazontube लेकर आ रही है. अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और अन्य कंटेंट शेयर करने का विकल्प मिलेगा. एक रिपोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 4:25 PM
feature

दुनिया की शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमारअमेजन, गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब को टक्कर देने कीतैयारी कर रहा है.

जी हां, यूट्यूब को टक्कर देने के लिए अमेजन कंपनी Amazontube लेकर आ रही है. अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और अन्य कंटेंट शेयर करने का विकल्प मिलेगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस को अमेजन से ‘अमेजनट्यूब’ और ‘ओपनट्यूब’ के ट्रेडमार्क के लिए रिक्वेस्ट मिली थी.

जैसा कि नाम से समझ आ रहा है, Amazontube या Opentube अमेजन का YouTube के लिए विकल्पका प्लैटफॉर्म पेशकरेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेडमार्क के लिए दी गयी रिक्वेस्ट में यूट्यूब का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया है.

अमेजन का कहना है कि यह सर्विस विभिन्न प्रकार के विषयों पर प्री रिकॉर्डेड ऑडियो, विजुअल्स और ऑडियो-विजुअल की पेशकश करेगा.

बताया जाता है कि इस प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब की तरह ही गेम खेलने की सुविधा दी जायेगी. हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि अमेजन कब इस सर्विस की शुरुआत करेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version