Yamaha ने पेश की 86,042 रुपये वाली नयी एफजेडएस-एफआई मोटरसाइकिल
नयी दिल्ली : इंडिया यामाहा मोटर ने शुक्रवार को 149 सीसी की एफजेडएस-एफआई मोटरसाइकिल का नया मॉडल किया है. कंपनी की ओर से लॉन्च की गयी मोटरसाइकिल की दिल्ली के शोरूम में कीमत 86,042 रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नयी एफजेडएस-एफआई में ब्रेक प्रणाली को बेहतर बनाया गया है. ... इसे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 3:45 PM
नयी दिल्ली : इंडिया यामाहा मोटर ने शुक्रवार को 149 सीसी की एफजेडएस-एफआई मोटरसाइकिल का नया मॉडल किया है. कंपनी की ओर से लॉन्च की गयी मोटरसाइकिल की दिल्ली के शोरूम में कीमत 86,042 रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नयी एफजेडएस-एफआई में ब्रेक प्रणाली को बेहतर बनाया गया है.
बयान के मुताबिक, इसमें 149 सीसी का एयरकूल्ड चार स्ट्रोक वाला इंजन है. इसमें पीछे की तरफ 220 एमएम और आगे की तरफ 282 एमएम के हाइड्रोलिक सिंगल ब्रेक लगाये गये हैं. यह स्थिरता और नियंत्रण को प्रभावी बनाता है. कंपनी के बिक्री एवं विपणन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रॉय कुरियन ने कहा कि एफजेड को भारत में बहुत कामयाबी मिली और इसके करोड़ो ग्राहक रहे. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे लॉन्च किये जाने के लगभग दस साल बाद हम इसका नया मॉडल पेश कर रहे हैं.