Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी ऑन7 प्राइम स्मार्टफोन, जानिये क्या है कीमत

नयी दिल्ली : कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 प्राइम बुधवार को यहां पेश किया. इस फोन की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है और इसमें विशेष रूप से तैयार ‘सैमसंग मॉल’ फीचर उपलब्ध है.... इसे भी पढ़ें: 6GB रैम, डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आया Samsung Galaxy A8+ 2018 स्मार्टफोन सैमसंग इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 6:06 PM
feature

नयी दिल्ली : कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 प्राइम बुधवार को यहां पेश किया. इस फोन की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है और इसमें विशेष रूप से तैयार ‘सैमसंग मॉल’ फीचर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: 6GB रैम, डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आया Samsung Galaxy A8+ 2018 स्मार्टफोन

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष संदीप सिंह अरोड़ा ने बताया कि सैमसंग मॉल फीचर के जरिये उपयोक्ता अपनी पसंद के किसी उत्पाद को विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उसकी फोटो के जरिये ही खोज सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए अमेजन, जोबांग, शॉपक्लूज व टाटा क्लिक जैसी कंपनियों के साथ करार किया है. उन्होंने कहा कि सैमसंग मॉल भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया नवोन्मेष है.

कंपनी ने अपने स्तर पर शोध के बाद यह फीचर बनाया है, क्योंकि ग्राहक अपनी पसंद के उत्पाद तुरंत खरीदना चाहते हैं. यह फोन विशेष रूप से अमेजन और सैमसंग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसमें 5.5 ईंच का डिस्प्ले, 1.6 गीगाहटर्ज का एक्सीनोस ओक्टाकोर प्रोसेसर, 13एमपी कैमरा व 3300 एमएएच की बैटरी है.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम के दो संस्करण में है, जिसमें 3जीबी रैम व 32 जीबी मैमोरी वाले संस्करण की कीमत 12,990 रुपये है, जबकि 4जीबी रैम व 64 जीबी मैमोरी वाले संस्करण की कीमत 14,990 रुपये होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version