चीन का ऐपल कहे जानेवाले शाओमी ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Redmi Note 4 की कीमत में एक बार फिर से कटौती की है. यह कटौती फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए ही हुई है.
इस बार कंपनी ने 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है. इस प्राइस कट के बाद शाओमी रेडमी नोट 4 की कीमत 10,999 रुपये हो गयी है, जो पहले 11,999 रुपये थी.
इस कीमत पर यह फोन Mi.com, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. यहां यह जानना जरूरी है कि कम हुई कीमत सिर्फ ऑनलाइन फ्लैटफॉर्म के लिए ही है.
वहीं, इस स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट अब भी 9,999 रुपये में उपलब्ध है.
शाओमी रेडमी नोट 4 की सबसे बड़ी खासियत इसका 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4100 एमएएच की बैटरी है.
Xiaomi Redmi Note 4 के स्पेसिफिकेशंस
- 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले.
- स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू.
- हाइब्रिड सिम स्लॉट, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट का भी काम करेगा.
- 128 जीबी तक की एक्सपैंडेबल मेमोरी.
- एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा.
- डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस.
- एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
- फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर से लैस.
- डाइमेंशन 151x76x8.35 मिलीमीटर, वजन 175 ग्राम है.
- 4100 एमएएच की बैटरी.
- यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है