नयी दिल्ली : टेक्नोलॉजी के महाकुंभ एमडब्ल्यूसी 2018 में नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7 प्लस लॉन्च कर दिया है. नोकिया 7 प्लस डुअल रियर कैमरा और और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले से लैस होकर आया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन पर काम करता है. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत EUR 399 रखी गयी है. हालांकि, भारत में इसकी कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है. अलबत्ता, जरूर बताया गया है कि स्मार्टफोन भारत में अप्रैल की शुरुआत में उपलब्ध हो जायेगा.
कंपनी की तरफ से लॉन्च कार्यक्रम में दिये गये बयान में कहा गया कि एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन खास तौर से ‘रचयिताओं’ के लिए तैयार किया गया है. इसमें नोकिया 7 की तरह रियर में डुअल कैमरे दिये गये हैं. स्मार्टफोन के रियर कैमरे में ज़ीस ऑप्टिक्स का इस्तेमाल हुआ है, जिससे कम रोशनी में फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके. नोकिया 8 की तरह इसमें दोनों कैमरे की जुगलबंदी कर ‘बोथी’ ली जा सकती है. फोन में 6 इंच के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है. फोन ब्लैक, कॉपर और व्हाइट, कॉपर रंग वेरिएंट में आयेगा.
संबंधित खबर
और खबरें