हीरो मोटोकाॅर्प ने नयी सुपर स्प्लेंडर पेश की, जानें कीमत

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकाॅर्प ने नयी सुपर स्प्लेंडर बाइक बुधवार को पेश की. इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 57,290 रुपये है.... कंपनी के बयान में कहा गया है कि 125 सीसी क्षमता वाली इस बाइक में उसने हीरो आई3 एस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है. कंपनी का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 8:44 PM
feature

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकाॅर्प ने नयी सुपर स्प्लेंडर बाइक बुधवार को पेश की. इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 57,290 रुपये है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि 125 सीसी क्षमता वाली इस बाइक में उसने हीरो आई3 एस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है.

कंपनी का कहना है कि नयी बाइक पुराने संस्करण से कई मामलों में बेहतर है.

नयी सुपर स्प्लेंडर 125 का लुक्स सिंपल है, यह बहुत ज्यादा स्पोर्टी नहीं है.

जो बदलाव इस बाइक में किये गये हैं उनमें क्रोम फिनिश मफलर, स्लीक टेल लाइट, सिल्वर फिनिश साइड कवर, मॉडर्न ग्राफिक्स और नये हेडलैंप शामिल हैं साथ ही बाइक में नये कलर्स भी मिलेंगे.

सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही इसका पिछला टायर चौड़ा है, जिससे रोड पर बेहतर ग्रिप मिलती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version