शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ महंगा, जानें नयी कीमत

शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन अब ग्राहकों को 5,999 रुपये में मिलेगा. यह हैंडसेट नयी कीमत में मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफलाइन मी होम रिटेल स्टोर पर मिलेगा.... गौरतलब है कि शाओमी ने पिछले साल दिसंबर में रेडमी 5ए को भारत में ‘देश का स्मार्टफोन’ के नाम से लांच किया था और शाओमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 4:52 PM
feature

शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन अब ग्राहकों को 5,999 रुपये में मिलेगा. यह हैंडसेट नयी कीमत में मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफलाइन मी होम रिटेल स्टोर पर मिलेगा.

गौरतलब है कि शाओमी ने पिछले साल दिसंबर में रेडमी 5ए को भारत में ‘देश का स्मार्टफोन’ के नाम से लांच किया था और शाओमी इस फोन को लांच के बाद से 4,999 रुपये में बेचती रही है.

हालांकि, इस हैंडसेट की लांच कीमत 5,999 रुपये ही थी लेकिन कंपनी ने पहले 50 लाख यूनिट के लिए छूट के साथ 4,999 रुपये में बेचने का ऐलान किया था.

अब कंपनी ने शाओमी रेडमी 5ए को उसकी असल कीमत पर बेचने की जानकारी दी है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हैंडसेट के 50 लाख यूनिट बिक चुके हैं. हालांकि इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि आज की तारीख में भारतीय मोबाइल बाजार में शाओमी ने अपनी पूरी तरह से पकड़ बना ली है. शाओमी लगभग हर महीने भारत में स्मार्टफोन लांच कर रही है. अभी हाल ही में कंपनी ने रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो लांच किया है और 14 मार्च को रेडमी 5 लांच करनेवाली है.

Xiaomi Redmi 5A के फीचर्स

  • 5 इंच की HD डिस्प्ले
  • क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर
  • 2GB रैम, 16GB स्टोरेज, 128GB तक एक्सपैंडेबल
  • हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट
  • 13 मेगापिक्सल रियर 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 3000mAh की बैटरी
  • डाइमेंशन 140.4×70.1×8.35 मिलीमीटर
  • वजन 137 ग्राम

इस फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत अब 5,999 रुपये हो गयी है.

फोन के साथ जियो की ओर से 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. इसके लिए लगातार 13 बार 199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. वहीं कैशबैक 100 रुपये के 10 रिचार्ज वाउचर के रूप में मिलेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version