Rs 8000 से कम कीमत में शाओमी रेडमी 5 स्मार्टफोन लांच, सॉलिड बैटरी के साथ ये हैं खास फीचर्स

किफायती प्रोडक्ट्स बनाने के लिए मशहूर चीनी कंपनी शाओमी ने अपनानया स्मार्टफोन रेडमी 5 भारत में लांच कर दिया है. यह फोन भारत में ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.... रेडमी 5 2GB/3GB/4GB तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 7999 रुपये, 8999 रुपये और 10999 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 6:04 PM
an image

किफायती प्रोडक्ट्स बनाने के लिए मशहूर चीनी कंपनी शाओमी ने अपनानया स्मार्टफोन रेडमी 5 भारत में लांच कर दिया है. यह फोन भारत में ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

रेडमी 5 2GB/3GB/4GB तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 7999 रुपये, 8999 रुपये और 10999 रुपये रखी गयी है. रियर में एलईडी फ्लैश और एक-दो छोटी चीजों को छोड़ कर फोन हाल ही में लांच हुए रेडमी नोट 5 की ही तरह लगता है.

यह स्मार्टफोन मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर के अलावा एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा. आनेवाले दिनों में यह फोन सभी पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जायेगा. ऑनलाइन इवेंट में शाओमी इंडिया ने रेडमी की कीमत, उपलब्धता और लांच ऑफर के बारे में भी जानकारी दी.

शाओमी इंडिया ने बताया है कि रेडमी 5 की पहली सेल 20 मार्च को आयोजित होगी. लांच ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं, मी डॉट कॉम से फोन खरीदते वक्त एसबीआइ बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.

बताते चलें कि इसहैंडसेटको पिछले साल दिसंबर में चीन में शाओमी रेडमी 5 प्लस के साथ लांच किया गया था. वैसे, रेडमी 5 प्लस को भारत में फरवरी महीने में शाओमी रेडमी नोट 5 के नाम से लांच किया जा चुका है.

रेडमी 5 मेटल फिनिश बॉडी और प्लास्टिक फ्रेम के साथ पेश किया गया है. कहा जा रहा है कि रेडमी 5 शाओमी के अब तक लांच हुए हैंडसेट्स में सबसे पतला फोन है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, स्मार्टफोन में 5.7 इंच 18:9 डिस्प्ले है.

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 GPU, 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. फोन एंड्रॉयड 7.1 पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है.

Xiaomi Redmi 5 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.7 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 720×1440 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • रैम : 2GB/3GB/4GB
  • स्टोरेज : 16GB/32GB/64GB
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.1.2
  • फ्रंट कैमरा : 5 MP
  • रियर कैमरा : 12 MP
  • बैटरी : 3300mAh
  • डाइमेंशन : 151.8×72.8×7.7 mm
  • वजन : 157 gm
  • कनेक्टिविटी : वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version