6GB रैम, 5500mAh की बैटरी के साथ आया Xiaomi का यह धांसू फोन

चीन की कंपनी शाओमी ने अपना नयाफैबलेट Mi Max 3 लांच किया है. यह कंपनी के Mi Max 2 फैबलेट का अपग्रेडेड वेरिएंट है.... इस फोन के सबसे बड़ी खासियत इसकी 6.9 इंच की स्क्रीन और 5500mAh की बैटरी है. Mi Max 3 ब्लू, ड्रीम गोल्ड और मेट्रॉइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है.फिलहाल यह फैबलेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 6:04 PM
feature

चीन की कंपनी शाओमी ने अपना नयाफैबलेट Mi Max 3 लांच किया है. यह कंपनी के Mi Max 2 फैबलेट का अपग्रेडेड वेरिएंट है.

इस फोन के सबसे बड़ी खासियत इसकी 6.9 इंच की स्क्रीन और 5500mAh की बैटरी है. Mi Max 3 ब्लू, ड्रीम गोल्ड और मेट्रॉइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है.फिलहाल यह फैबलेट चीन के बाजारों में लांच किया गया है और जल्द ही भारतआयेगा.

चीन में शाओमी Mi Max 3 कीकीमत 1,699 युआन (लगभग 17,300 रुपये) रखी गयी है. यह कीमत 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है, वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल की कीमत 1999 युआन (लगभग 20,400 रुपये) रखी गयी है.

Mi Max 3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर काम करनेवाला यह फोन ड्यूल सिम स्लॉट को सपोर्ट करता है. इसका 6.9 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले 1080×2160 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है.

इसका डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. स्मार्टफोन में 1.8GHz क्वालकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 दिया गया है, इसके साथ ही 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ दो वेरिएंट उतारे गये हैं.

कैमरा फ्रंट पर Mi Max 3 में ड्यूल वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, तो दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का. दोनों लेंस f/1.9 अपर्चर और AI पोट्रेट मोड के साथ आते हैं.

वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह कैमरा फेस रिकॉग्निशन और सॉफ्ट सेल्फी लाइट के साथ आता है. 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आनेवाले इस फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के मोर्चे पर Mi Max 3 फैबलेट 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिये गये हैं. फोनको पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version