नयी दिल्ली : ओप्पो का नया स्मार्टफोन एफ9 और एफ9 प्रो शनिवार से बाजार में उपलब्ध है. कंपनी इसे फिल्पकार्ट और सहयोगी ऑफलाइन स्टोर्स पर उलब्ध करायेगी. ओप्पो एफ 9 की कीमत 19,990 रुपये है. इसमें 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह दो कलर वेरियंट्स, मिस्ट ब्लैक और स्टेलर पर्पल कलर में उपलब्ध है. ओप्पो एफ 9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये है. यह 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज में मिलता है.
संबंधित खबर
और खबरें