जमशेदपुर : टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच साइबर सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शहर के 6 स्कूलों के सीनियर सेक्शन के कुल 170 बच्चों के साथ कुल 150 अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया. कार्यशाला में साइबर सेफ्टी के बारे में बताया गया. बच्चे व अभिभावक यह जानकर चकित रह गये कि किस प्रकार उनके मोबाइल पर 7 समुद्र पार बैठा कोई शख्स नजर रखा हुआ है, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. रिसोर्स पर्सन के रूप में साइबर लॉ एक्सपर्ट विनीत कुमार व नीतीश चंदन जहां साइबर लॉ की बारीकी से जुड़ी जानकारी दी वहीं जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बच्चों को अनजाने में होने वाले साइबर अपराधों के बारे में आगाह किया. प्रिंसिपल पुनिता बी चौहान समेत कई अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें