एप्पल 1 का दुर्लभ कंप्यूटर 3,75,000 डॉलर में नीलाम हुआ

बोस्टन : एप्पल-1 का बेहद दुर्लभ कंप्यूटर यहां नीलामी में 3,75,000 डॉलर में बिका. यह कंप्यूटर पूरी तरह से काम करने की स्थिति में है और उन शुरूआती पर्सनल कंप्यूटरों में से एक है जिसके पुर्जों को जोड़ने की यूजरों को जरूरत नहीं पड़ती थी. स्टीव जॉव्स और स्टीव वोजनियेक ने एप्पल-1 की कल्पना मूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 4:00 PM
an image

बोस्टन : एप्पल-1 का बेहद दुर्लभ कंप्यूटर यहां नीलामी में 3,75,000 डॉलर में बिका. यह कंप्यूटर पूरी तरह से काम करने की स्थिति में है और उन शुरूआती पर्सनल कंप्यूटरों में से एक है जिसके पुर्जों को जोड़ने की यूजरों को जरूरत नहीं पड़ती थी. स्टीव जॉव्स और स्टीव वोजनियेक ने एप्पल-1 की कल्पना मूल रूप से एक सर्किट बोर्ड के तौर पर की थी जिसे एक किट के तौर पर बेचा जाना था और इलेक्ट्रॉनिक्स का शौक रखने वालों द्वारा ‍उसे पूरा किया जाना था.

संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version