नयी दिल्ली : सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने तीसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल से पर्दा हटाया है. ये दोनों स्मार्टफोन एक नवंबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे. गूगल के इन स्मार्टफोन की टक्कर एप्पल के आईफोन एक्सएस और सैमसंग के नोट 9 से होगी. कंपनी ने मंगलवार की देर शाम न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों स्मार्टफोन को पेश किया. इस कार्यक्रम में पिक्सल स्लेट टैबलेट और पिक्सलबुक लैपटॉप और गूगल होम हब डिवाइस से भी पर्दा उठाया.
संबंधित खबर
और खबरें