11 हजार में बुक करें Maruti की यह बड़ी कार, ये हैं खूबियां

नयी दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) एर्टिगा के नये संस्करण की बुकिंग की शुरुआत की बुधवार को घोषणा की. कंपनी ने कहा कि सात सीटों वाला यह एमपीवी नये अवतार में 21 नवंबर को बाजार में उतारा जायेगा.... कंपनी ने कहा कि इसे देश भर में स्थित उसके किसी भी एरेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 12:32 PM
feature

नयी दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) एर्टिगा के नये संस्करण की बुकिंग की शुरुआत की बुधवार को घोषणा की. कंपनी ने कहा कि सात सीटों वाला यह एमपीवी नये अवतार में 21 नवंबर को बाजार में उतारा जायेगा.

कंपनी ने कहा कि इसे देश भर में स्थित उसके किसी भी एरेना शोरूम में 11 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है. एर्टिगा के इस नये संस्करण को सुरक्षा, शोर, कंपन आदि से विस्तृत सुरक्षा प्रदान करने वाले हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म की पांचवीं पीढ़ी पर तैयार किया गया है.

नया संस्करण पेट्रोल एवं डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध होगा.

इसे सबसे पहले अप्रैल, 2012 में बाजार में उतारा गया था. कंपनी अब तक इसकी 4.18 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version