नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने शुक्रवार को उस वैज्ञानिक संदेश को अपना डूडल बनाया जिसे आज से 44 साल पहले पृथ्वी से बाहर दूसरे ग्रहों के लिए प्रसारित किया गया था . इसे आरसीबो संदेश कहा जाता है. गूगल ने एक बयान में कहा कि इसका मकसद करीब तीन मिनट के इस रेडियो संदेश को पृथ्वी से 25 हजार प्रकाश वर्ष दूर तारामंडल हरक्यूलिस के तारों के समूह तक पहुंचना था.
संबंधित खबर
और खबरें