Good News : अब Paytm से भी कर सकते हैं LIC प्रीमियम का भुगतान
नयी दिल्ली : ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम ने बीमा प्रीमियम भुगतान सेवाओं का विस्तार करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ करार की घोषणा की है. पेटीएम का परिचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि अब उपभोक्ता एलआईसी बीमा प्रीमियम का भुगतान एक मिनट से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 4:33 PM
नयी दिल्ली : ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम ने बीमा प्रीमियम भुगतान सेवाओं का विस्तार करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ करार की घोषणा की है. पेटीएम का परिचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि अब उपभोक्ता एलआईसी बीमा प्रीमियम का भुगतान एक मिनट से भी कम समय में पेटीएम से कर सकते हैं.
पेटीएम ने करीब 30 बीमा कंपनियों के साथ इस तरह का करार पहले ही कर रखा है. टीएम के सीओओ किरण वासीरेड्डी ने कहा कि हमारे देश में बीमा प्रीमियम का भुगतान ज्यादातर ऑफलाइन ही किया जाता है. हम चाहते हैं कि पेटीएम के जरिये लोगों को आसानी से बीमा प्रीमियम के भुगतान की सुविधा हो. इसके लिए हमने एलआईसी और अन्य अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी की है.