इसे भी देखें : Maruti Suzuki ने 34.5 साल बाद पार किया यह मील का पत्थर…
कंपनी का यात्री वाहन आल्टो, स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा का उत्पादन फरवरी में 8.4 फीसदी घटकर 1,47,550 इकाई पर आ गया, जो फरवरी, 2018 में 1,61,116 इकाई था. हालांकि, पिछले महीने कंपनी की वैन ईको, ओमनी का उत्पादन 22.1 फीसदी बढ़कर 16,898 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के इसी महीने में 13,827 इकाई था. महीने के दौरान सुपर कैरी एलसीवी का उत्पादन मात्र एक इकाई बढ़ा.
इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी ने उत्पादन कटौती की वजह नहीं बतायी. जनवरी में मारुति-सुजुकी ने कुल 1,83,064 वाहनों का उत्पादन किया था, जो पिछले साल की जनवरी के मुकाबले 15.6 फीसदी अधिक रहा है. जनवरी में यात्री वाहनों का उत्पादन 14.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,78,459 इकाई रहा था, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,56,168 इकाई रहा था.
मारुति-सुजुकी का फरवरी माह में घरेलू वाहन बिक्री 0.9 फीसदी घटकर 1,39,000 वाहन रहा, जो कि एक साल पहले इसी माह में 1,37,000 वाहनों का रहा. हालांकि, कंपनी ने इससे पहले जनवरी माह में वाहन बिक्री में 1.1 फीसदी वृद्धि बतायी और उसने 1,42,150 वाहनों की बिक्री की.