Price Drop : Nokia के ये स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, कीमत Rs 3999 से शुरू

Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन की प्रोमोटर कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में नोकिया के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत घटायी है. मिली जानकारी के मुताबिक, HMD ग्लोबल ने 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Nokia 6.1 Plus, Nokia 2.1 और Nokia 1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. इन हैंडसेट्स की कीमतों में 1,000 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 5:59 PM
an image

Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन की प्रोमोटर कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में नोकिया के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत घटायी है. मिली जानकारी के मुताबिक, HMD ग्लोबल ने 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Nokia 6.1 Plus, Nokia 2.1 और Nokia 1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. इन हैंडसेट्स की कीमतों में 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की कटौती की गयी है.

Nokia Power User की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने रिटेल पार्टनर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक नोट भेजा है, जिसमें कंपनी ने कीमतों में कटौती की जानकारी दी है. नयी कीमतें 4 अप्रैल से ही प्रभावी हो गयी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, Nokia 1 अब 4,999 रुपये की जगह 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यहां 1,000 रुपये की कटौती की गई है. कीमत के लिहाज से अब इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी रेडमी गो से होगा. साथ ही अब यह भारतीय बाजार में किसी बड़ी कंपनी का सबसे सस्ता एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन भी बन गया है.

वहीं, Nokia 2.1 को अब 6,499 रुपये की जगह 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, Nokia 6.1 Plus 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत अब 18,499 रुपये की जगह 16,999 रुपये कर दी गयी है.

इसके साथ ही, ग्राहक 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल 2019 के बीच HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ EMI ऑफर के तहत ये स्मार्टफोन्स खरीदने पर 15 प्रतिशत कैशबैक का भी लाभ मिलेगा. नयी कीमतपरनोकिया के ये हैंडसेट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version