Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स पर Flipkart दे रहा बड़ी छूट, जल्दी करें

Xiaomi स्मार्टफोन्स की सेल चल रही है Flipkart पर. 11 से 13 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में Xiaomi के हैंडसेट्स बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं. इनमें Poco F1, Redmi 6, Redmi Note 6 Pro, Redmi Note 5 Pro जैसे कई स्मार्टफोन्स पर ई-कॉमर्स साइट पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 9:00 PM
feature

Xiaomi स्मार्टफोन्स की सेल चल रही है Flipkart पर. 11 से 13 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में Xiaomi के हैंडसेट्स बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं. इनमें Poco F1, Redmi 6, Redmi Note 6 Pro, Redmi Note 5 Pro जैसे कई स्मार्टफोन्स पर ई-कॉमर्स साइट पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इसी सेल में Redmi Go भी ओपन सेल के लिए उपलब्ध है.

मालूम हो कि कंपनी की योजना बानेवाले दिनों में नये स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की है, जिनमें Redmi Y3, Redmi 7, Redmi 7A मॉडल्स शामिल हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि Xiaomi ऑनलाईन ई-कॉमर्स साइट Filpkart के जरिये डिस्काउंट पर अपने पुराने फोन्स का स्टॉक क्लियर करना चाहता है.

Xiaomi के स्मार्टफोन्स पर मिल रही छूट के बारे में यहां जानें-

Redmi 6 का 32GB मॉडल Rs 6999 में और 64GB मॉडल Rs 8499 में मिलेगा. दोनों हैंडसेट्स पर Rs 2000 कीछूट दी जा रही है.

Redmi Note 6 Pro फ्लिपकार्ट सेल के दौरान, Redmi Note 6 Pro 4GB रैम/64GB मॉडल Rs 11,999 और 6GB रैम/64GB मॉडल Rs 13,999 में मिल रहा है.

Redmi Note 5 Pro का 4GB रैम मॉडल Rs 10,999 में और 6GB रैम मॉडल Rs 11,999 में मिल रहा है.

Redmi Y2 का 3GB RAM+32GB स्टोरेज मॉडल सेल के दौरान Rs 7,999 में उपलब्ध है. वहीं, इसका 4GB RAM+64GB स्टोरेज मॉडल Rs 9,999 में खरीदा जा सकता है.

Poco F1 का 6GB RAM+64GB स्टोरेज मॉडल Rs 17,999 में और 6GB RAM+128GB स्टोरेज मॉडल Rs 20,999 में मिल रहा है. इसके अलावा, 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 24,999 में मिल रहा है. ये कीमतें 3000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलाकर हैं.

Redmi Go फोन भारत में ओपन सेल में उपलब्ध होगा. खरीदार Redmi Go Android Go फोन को कभी भी खरीद सकते हैं. यह पूरा समय स्टॉक में रहेगा.

फ्लिपकार्ट-शाओमी सेल के तहत रेडमी गो फोन के अलावा बाकी सभी हैंडसेट की खरीदी पर एक्सिस बैंक यूजर्स 5 प्रतिशत के इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version