TATA Motors की ग्लोबल सेल में अप्रैल के दौरान 22 फीसदी की गिरावट दर्ज

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि समूह की वैश्विक बिक्री अप्रैल 2019 में 22 फीसदी घटकर 79,923 इकाई पर आ गयी. इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है. टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों तथा टाटा देवू की वैश्विक बिक्री अप्रैल 2019 में 31,726 इकाई रही, जो एक साल पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 4:55 PM
feature

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि समूह की वैश्विक बिक्री अप्रैल 2019 में 22 फीसदी घटकर 79,923 इकाई पर आ गयी. इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है. टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों तथा टाटा देवू की वैश्विक बिक्री अप्रैल 2019 में 31,726 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले 20 फीसदी कम है.

कंपनी के अनुसार, आलोच्य महीने में सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री 48,197 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 23 फीसदी कम है. जगुआर लैंड रोवर के मामले में वैश्विक बिक्री 35,451 इकाई रही. इसमें जगुआर की हिस्सेदारी 13,301 इकाई रही, जबकि लैंड रोवर की इस दौरान 22,150 इकाइयां बिकीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version