मई के दौरान ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया ने वाहन उत्पादन में की 18 फीसदी कटौती

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मई महीने में वाहन उत्पादन में 18 फीसदी की कटौती की है. यह लगातार चौथा महीना है, जब कंपनी ने उत्पादन में कटौती की है. मारुति-सुजुकी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने मई, 2019 में हल्के वाणिज्यिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 5:09 PM
an image

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मई महीने में वाहन उत्पादन में 18 फीसदी की कटौती की है. यह लगातार चौथा महीना है, जब कंपनी ने उत्पादन में कटौती की है. मारुति-सुजुकी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने मई, 2019 में हल्के वाणिज्यिक वाहन समेत कुल 1,51,188 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 1,84,612 इकाइयों का उत्पादन किया था. इस दौरान, उत्पादन में 18.1 प्रतिशत की कटौती की गयी है. हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) सुपर कैरी को छोड़कर कंपनी ने मई में कॉम्पैक्ट और मिनी कारों सहित अन्य सभी वाहन श्रेणियों में उत्पादन में कमी की है.

इसे भी देखें :

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने फरवरी में घटाया आठ फीसदी उत्पादन

Maruti-Suzuki India के सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, भारत में वाहनों पर टैक्स रेट अधिक, कटौती की दरकार

मारुति ने कार की कीमतें 3 फीसदी तक घटायीं, लेकिन ग्राहकों को नहीं होगा फायदा, सियाज, आर्टिगा जैसी कारें हुईं महंगी

मारुति ने आल्टो, स्विफ्ट और डिजायर समेत यात्री वाहनों का उत्पादन 18.88 फीसदी घटाकर 1,48,095 वाहन कर दिया. मई, 2018 में उसने 1,82,571 इकाइयों का उत्पादन किया था. कंपनी ने आल्टो 800 जैसे छोटे खंडों में वाहनों का उत्पादन 42.29 फीसदी कम करके 23,874 इकाई कर दिया, जबकि मई, 2018 में यह 41,373 इकाइयों पर थी.

मारुति ने सेलेरियो, स्विफ्ट जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों का उत्पादन 9.54 फीसदी घटाकर 84,705 वाहन कर दिया, जो कि मई, 2018 में 93,641 इकाइयों पर था. उपयोगी (यूटिलिटी) वाहनों का उत्पादन भी 3.21 फीसदी गिरकर 24,748 इकाई रहा. मई, 2018 में उसने 25,571 वाहनों का उत्पादन किया था. कंपनी ने कहा कि वैन उत्पादन भी 34.99 फीसदी घटाकर 10,934 इकाई कर दिया, जो कि मई 2018 में 16,819 इकाई पर था.

इससे पहले मारुति ने अप्रैल में उत्पादन में करीब 10 फीसदी की कटौती की थी. वहीं, मार्च में उत्पादन में 20.9 फीसदी और फरवरी में 8 फीसदी की कटौती की थी. वाहन निर्माता कंपनियां पिछले कुछ समय से बिक्री में सुस्ती का सामना कर रही हैं. इस सुस्ती के कारण कंपनियों को बाजार मांग के हिसाब से उत्पादन को समायोजित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version