HDFC का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार, बीएसई की बनी चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी
नयी दिल्ली : एचडीएफसी के शेयर में गुरुवार को जोरदार तेजी दर्ज हुई, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण चार लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,04,384.68 करोड़ रुपये रहा. बीएसई में कंपनी का शेयर 2.52 फीसदी की बढ़त के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 7:26 PM
नयी दिल्ली : एचडीएफसी के शेयर में गुरुवार को जोरदार तेजी दर्ज हुई, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण चार लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,04,384.68 करोड़ रुपये रहा. बीएसई में कंपनी का शेयर 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ 2,343.85 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह तीन फीसदी की बढ़त के साथ 2,357 रुपये पर पहुंच गया था.
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एचडीएफसी के शेयर में सबसे अधिक लाभ दर्ज हुआ. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से इस समय एचडीएफसी बीएसई पर चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 7,99,864.73 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ शीर्ष पर है. उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (7,75,092.58 करोड़ रुपये) और एचडीएफसी बैंक (6,56,940.74 करोड़ रुपये) का स्थान आता है. इस साल अभी तक एचडीएफसी का शेयर 19 फीसदी चढ़ा है.