8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आया Mi 9 स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने Mi 9 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है.... शाओमी ने इस साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Mi 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किये थे. कंपनी ने उस समय 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 8GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किये थे. कंपनी ने अब 8GB […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 9:31 PM
feature

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने Mi 9 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है.

शाओमी ने इस साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Mi 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किये थे. कंपनी ने उस समय 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 8GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किये थे.

कंपनी ने अब 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. हालांकि इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है. इंडिया और ग्लोबल लेवल पर यह स्मार्टफोन कब उपलब्ध होगा इसके बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Mi 9 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 33,200 रुपये) होगी. चीन में इस स्मार्टफोन की सेल 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है. वहीं, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट 2,599 युआन में और 8GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट 2,999 युआन में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है.

Mi9 स्मार्टफोन की खूबियाें की बात करें, तो यह शाओमी का सबसे शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 6.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया जिसके अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर है. स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. मौजूदा समय में यह सबसे दमदार प्रोसेसर है.

कैमरा केमोर्चे पर बात करें, तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन के रियर पैनल का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 27W के चार्जर से फास्ट चॉर्जिंग सपोर्ट करनेवाला 3300 mAh की बैटरी दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version