अमेरिकी कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने गुरुवार को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला वन एक्शन (Motorola One Action) लॉन्च किया. ड्यूल-सिम नैनो सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें 21:9 रेशियो के साथ 6.3 इंच फुल HD+ (1080×2520 पिक्सल) IPS CinemaVision डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें GoPro स्टाइल वाला एक्शन कैमरा दिया गया है. यही नहीं, रियर में अल्ट्रा वाइड एंगल एक्शन कैमरे के जरिये फोन को वर्टिकली होल्ड करते हुए भी लैंडस्केप मोड में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. साथ ही, यहां रिकॉर्डिंग में जर्क कम करने के लिए ‘एन्हांस्ड वीडियो स्टेबिलाइजेशन’ का सपोर्ट भी दिया गया है.
यह हैंडसेट डेडिकेटेड 117 डिग्री वाइड एंगल लेंस एक्शन कैमरा से लैस है, जो डिटेल वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है. इसमें ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जो फोटोग्राफी के बेहतरीन रिजल्ट देगा. इसके साथ ही, यह फोन पंच होल डिजाइन की खूबियों के साथ आता है.
Motorola One Action के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.30 इंच
- रिजॉल्यूशन – 1080
- ओएस – एंड्रॉयड 9 पाई
- प्रोसेसर – सैमसंग एक्सिनोस 9609
- फ्रंट कैमरा – 12 MP
- रियर कैमरा – 12+16+5 MP
- रैम – 4GB
- स्टोरेज – 128GB
- बैटरी – 3500mAh
- कनेक्टिविटी – 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक
Motorola One Action को पिछले हफ्ते यूरोप, मेक्सिको और ब्राजील में लॉन्च किया गया था. भारत में मोटोरोला वन सीरीज का यह चौथा स्मार्टफोन है. इससे पहले इस सीरीज में मोटोरोला One Vision, Motorola One और One Power को लॉन्च किया गया था.
मोटोरोला वन एक्शन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शंस- डेनिम ब्लू और पर्ल व्हाइट में मिलेगा.
मोटोरोला वन एक्शन कीखरीदारी पर लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के साथ जियो (Reliance JIO) की ओर से 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 125GB एडिशनल 4G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है