दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी बाइक रेडियोन का नया संस्करण बुधवार को बाजार में पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत 54,665 रुपये है.
कंपनी के विपणन प्रमुख (कम्यूटर मोटरसाइकल्स) पीयूष सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक साल में कंपनी देश भर में दो लाख रेडियोन बाइक बेच चुकी है.
इस बाइक को लेकर ग्राहकों की रुचि को देखते हुए इसका विशेष संस्करण ‘कम्यूटर आफ द ईयर सेलिब्रेशन एडिशन’ पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष संस्करण में कई नये फीचर जोड़े गए हैं.
इसके दो प्रारूप होंगे जिनकी कीमतें क्रमश: 54,665 रुपये व 56,765 रुपये रहेंगी. एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वाहन क्षेत्र में कथित मंदी का कंपनी की योजना पर कोई असर नहीं है.
उसे आगामी त्योहारी सीजन में ‘बंपर’ बिक्री की उम्मीद है. कंपनी की रेडियोन बाइक में 110 सीसी का इंजन है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है