अर्थव्यवस्था में नरमी की वजह से ऑटो सेक्टरकी सुस्ती के बीच फेस्टिव सीजन में वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही हैं. ऐसे में अगर आप कोई नयी कार लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय है.
जहां कई कंपनियां अपनी कारों की खरीद परभारी छूट दे रही हैं, वहीं टाटा मोटर्स की एक डीलरशिप ने कार के साथ स्कूटर फ्री देने जैसे ऑफर्स भी दे रही हैं.
जी हां, मध्यप्रदेश में टाटा मोटर्स के डीलर कार खरीदने पर होंडा का स्कूटर मुफ्त में दे रहे हैं. अगर आप टाटा की नेक्सॉन (Tata Nexon), टियागो (Tata Tiago) याटिगोर (Tata Tigor) खरीदते हैं, तो आपको होंडा का स्कूटर मुफ्त मिलेगा.
बताते चलें कि यह टाटा मोटर्स का ऑफर नहीं है. फ्री स्कूटर कायह ऑफर सिर्फ मध्य प्रदेश के डीलर द्वारा ही दिया जा रहा है. यह ऑफर सिर्फ 30 सितंबर, 2019 तक है.
मालूम हो कि आमतौर पर डीलर्स एक्सेसरीज, फ्री इंश्योरेंसव रजिस्ट्रेशन और एनुअल मेन्टेनेंस कॉन्ट्रैक्टस पर डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स देते हैं. लेकिन ऑटो सेक्टर में जारी मंदी का बड़ा असर डीलर्स पर भी पड़ा है,ऐसे में स्टॉक क्लियर करने के लिए डीलर्स को इस तरह के ऑफर्स देने पड़ रहे हैं.
कार की खरीद पर मुफ्त स्कूटरवाले डीलर ऑफर के अलावा, टाटा मोटर्स कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर कैशबैक के साथ 1.8 लाख रुपये तक की छूट भी दे रही है.
हेक्सा (Tata Hexa) पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ अगर आप कैशबैक भी जोड़ें, तो इस कार पर आपको 1.80 लाख रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, हैरियर (Tata Harrier) की खरीदी पर कुल 80 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है