सितंबर में टाटा मोटर्स की 48 फीसदी और होंडा की 37 फीसदी घटी बिक्री

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सितंबर में 48 फीसदी घटकर 36,376 इकाई रही. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 69,991 इकाई बेचे थे. वहीं, ऑटो सेक्टर की दूसरी कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री 37.24 फीसदी घटकर 9,301 वाहन रही. पिछले साल सितंबर में यह 14,820 वाहन थी. दोनों कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:33 PM
feature

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सितंबर में 48 फीसदी घटकर 36,376 इकाई रही. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 69,991 इकाई बेचे थे. वहीं, ऑटो सेक्टर की दूसरी कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री 37.24 फीसदी घटकर 9,301 वाहन रही. पिछले साल सितंबर में यह 14,820 वाहन थी. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

समीक्षावधि में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 50 फीसदी गिरकर 32,376 वाहन रही, जो पिछले साल सितंबर में 64,598 वाहन थी. इसमें यात्री वाहन की घरेलू बिक्री 8,097 वाहन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की 18,429 वाहन की बिक्री से 56 फीसदी कम है. कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि सितंबर में उद्योग की बिक्री में गिरावट का रुख जारी है. महीने के आखिर में हमें ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर में 24,279 वाहन रही. यह सितंबर 2018 की 46,169 वाहन बिक्री के मुकाबले 47 फीसदी कम है. कंपनी का वाणिज्यिक वाहन निर्यात इस अवधि में 27.6 फीसदी घटकर 3,800 वाहन रहा, जो पिछले साल इसी माह में 5,250 वाहन था.

वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री सितंबर में 37.24 फीसदी घटकर 9,301 वाहन रही. पिछले साल सितंबर में यह 14,820 वाहन थी. इस दौरान कंपनी ने 946 वाहन का निर्यात किया. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने एक बयान में कहा कि सितंबर में बाजार दबाव में रहें. हालांकि, इस साल अगस्त से बिक्री में बढ़त देखी जा रही है, जो सकारात्मक संकेत है. उन्होंने कहा कि कंपनी को आने वाले त्यौहारी मौसम में ग्राहकी धारणा बेहतर होने की उम्मीद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version