लेनोवो (Lenovo) की सब-ब्रांड कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपने ‘मोटाे जी’ (Moto G) सीरीज का 8वां वर्जन मोटो जी8 प्लस (Moto G8 Plus) लांच कर दिया है.
यह फोन 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसके साथ ही 16 MP सेंसर व 5 MP कैमरा है. फ्रंट में 25 एमपी सेल्फी स्नैपर है, जो एफ/2.2 अपरचर के साथ है.
कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट कैमरा वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है, जो क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ, कम लाइट में चमकीला वीडियो कैप्चर करता है.
फोन 6.3 इंच मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले व स्टीरियो स्पीकर के साथ आया है. कंपनी का ऐसा दावा है कि फोन की 4,000 एमएएच बैटरी एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चलती है.
मोटो जी8 प्लस स्टॉक एंड्राॅयड के साथ आया है. यह फोन कॉस्मिक ब्लू, क्रिस्टल पिंक कलर में उपलब्ध होगा. फोन की कीमत 13,999 रुपये है. मोटोरोला के इस फोन की सेल भारत में 29 अक्तूबर से शुरू होगी. यह फोन मोटो जी7 प्लस (Moto G7 Plus) का अगला वर्जन है.
फोन की खरीद पर रिलायंस जियो 2200 रुपये के इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है. इसके अलावा, 3000 रुपये के मेक माय ट्रिप कूपन और 2000 रुपये के जूम कार वाउचर्स भी मिल रहे हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है