नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने वाहनों के 100 और बिक्री केंद्र खोलने की योजना है. इसका उद्देश्य कंपनी की देश के विभिन्न भागों में अपनी पहुंच को मजबूत करना है. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने बताया कि हम अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं. वास्तव में, हम नयी जगहों पर कदम रख रहे हैं. इसके पीछे विचार है कि डीलर की बिक्री बढ़े. डीलर हमारी उत्पाद श्रेणी से उत्साहित हैं और वे नये आउटलेट (केंद्र) खोलकर अपने क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए तैयार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें