नयी दिल्ली : बजाज ऑटो लिमिटेड ने लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर150 का बीएस6 संस्करण बुधवार को पेश किया.
इसकी शोरूम कीमत 94,956 रुपये से शुरू है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके दो संस्करण पल्सर 150 और पल्सर 150 ट्विन डिस्क पेश किये गए हैं.
इनकी कीमतें क्रमश: 94,956 रुपये और 98,835 रुपये हैं. कंपनी ने कहा कि बीएस6 मॉडल पूर्ववर्ती बीएस4 की तुलना में 8,998 रुपये महंगा है.
बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) सारंग कणाडे ने कहा, इन मॉडलों की पेशकश के साथ ही उत्पादों को नये उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बनाने की हमारी प्रक्रिया जारी है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है