Bajaj Pulsar बाइक्स हुईं महंगी, जानें नयी कीमत…

नयी दिल्ली : बजाज ऑटो लिमिटेड ने लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर150 का बीएस6 संस्करण बुधवार को पेश किया.... इसकी शोरूम कीमत 94,956 रुपये से शुरू है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके दो संस्करण पल्सर 150 और पल्सर 150 ट्विन डिस्क पेश किये गए हैं. इनकी कीमतें क्रमश: 94,956 रुपये और 98,835 रुपये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 3:49 PM
an image

नयी दिल्ली : बजाज ऑटो लिमिटेड ने लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर150 का बीएस6 संस्करण बुधवार को पेश किया.

इसकी शोरूम कीमत 94,956 रुपये से शुरू है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके दो संस्करण पल्सर 150 और पल्सर 150 ट्विन डिस्क पेश किये गए हैं.

इनकी कीमतें क्रमश: 94,956 रुपये और 98,835 रुपये हैं. कंपनी ने कहा कि बीएस6 मॉडल पूर्ववर्ती बीएस4 की तुलना में 8,998 रुपये महंगा है.

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) सारंग कणाडे ने कहा, इन मॉडलों की पेशकश के साथ ही उत्पादों को नये उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बनाने की हमारी प्रक्रिया जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version