कंप्यूटर उपकरणों को बनाने वाली कंपनी इंटेक्स टैक्नोलॉजी ने गुरुवार एक स्मार्टफोन लांच किया जिसकी कीमत सिर्फ 2,999 रुपये रखी गई है.
एक्वा 4X चार इंच की स्क्रीन साइज के साथ गुगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड पर चलने वाला अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.यह 3जी और ड्यूअल सिम कार्ड जैसे फीचर के साथ बजार में उतारी गई है.
फोन में 512MB इंटर्नल मेमोरी है इसके साथ-साथ फोन में यूजफुल एप्प और डाक्यूमेंट को सेव करने के लिए अतिरिक्त 256 MB की मेमोरी भी दी गई है. फोन के फीचर में एक्सटर्नल मेमोरी स्लॉट का होने की कोई जिक्र नहीं की गई है.
इंटेक्स के इस सस्ते स्मार्टफोन में 1,300 एमएएच की बैटरी लगी है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें मुख्य कैमरा 2 मेगापिक्सल के साथ है जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए इस्तेमाल किया गया है.
इंटेक्स मोबाइल हेड संजय कुमार कैलिरोना के अनुसार ‘इंटेक्स का एक्वा4X, 4 इंच की डिस्प्ले साइज के साथ सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन है. यह सभी वर्गों के लोगों के लिए उप्युक्त फोन है.
कैलिरोना ने बताया कि ‘यह फोन इ-बे साथ टाईअप करके रिटेल बजारों में बेचा जाएगा जबकि ऑनलाइन रिटेलर इस फोन को बिना शिपिंग चार्ज के बेचेंगे’.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है