एप्पल की नयी प्रस्तुति आईफोन 6 के लांच होते ही यह चर्चा में है. कहीं नये आईफोन का क्रेज लोगों के सिर चढकर बोल रहा है तो कहीं इसको लेकर हो रही आलोचनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में आईफोन के बेंड हो की खबरें ‘बेंडगेट’ कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर छायी हुईं थी. अब उसी की तरह एक और शिकायत ‘हेयरगेट’ नाम से सोशल मीडिया पर जोर शोर से हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें