दुनियाभर में अपने नये लांच ‘आईफोन 6’ से धूम मचा चुकी अमेरिकी कंपनी एप्पल को टक्कर देने दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना एंड्रॉयड फोन ‘गैलेक्सी नोट 4’ भारतीय बाजार में आज से उतारने जा रही है. कंपनी ने पहले से ही 14 अक्टूबर को होने वाले इस लांचिंग इंवेंट ‘नेक्स्ट गैलेक्सी’ के लिए लोगों को निमंत्रण दे दिया है. बता दें कि ‘गैलेक्सी नोट 4’ के लांचिंग को सैमसंग ने ‘नेक्स्ट जेन नोट’ का नाम दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें