माइक्रोसॉफ्ट इस त्योहार के सीजन में लूमिया सीरीज के तीन नये स्मार्टफोन लांच किया है. नोकिया और माइक्रोसाफ्ट ने मिलकर यह फोन सस्ते और उच्च हाईएंड सेगमेंट को ध्यान में रख कर लांच किया है्. लूमिया सीरीज के इन फोनों में 5,299 रुपये की कीमत के साथ लूमिया 730, 28,990 रुपये में लूमिया 830 और 38, 649 रुपये के प्राइस टैग के साथ लूमिया 930 लांच किया है.
संबंधित खबर
और खबरें