कुपरटीनो :अमेरिकी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Apple ने गुरूवार रात आईपैड एयर 2′ और ‘आईपैड मिनी 3’ को लांच किया. इससे पहले Apple ने iphone 5, iphone 6और iphone 6 plusकी लांचिंग की थी.आईपैड एयर 2दुनिया का सबसे पतला टैबलट है.
इससे पहलेएप्पल ने गलती से बुधवार को ही ‘आईपैड एयर 2’ और ‘आईपैड मिनी 3’ यूजरगाइड की स्क्रीनशॉट की तस्वीर आईट्यून्स स्टोर पर जारी कर दी थी. कंपनी ने ऐसा जानबुझ कर किया या इस तरह की रिलीज पीछे कंपनी की कोई स्ट्रैटेजी थी यह सही तरह से कह पाना मुश्किल है.
एप्पल ने अपने नये आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की जबरदस्त सफलता के तुरंत बाद ही iPad Air 2′ और ‘iPad Mini 3’ को लांच किया. कंपनी ने गुरुवार को अपने दो नये आईपैड डिवाइस ‘आईपैड एयर 2’ और ‘आईपैड मिनी 3’ को एक प्रेस इवेंट के दौरान सबके सामने पेश किया.
एप्पल के चहेतों के लिए बुरी बात यह रही की इसके लांचिंग का लाइव विडियो सबको देख पाना मुशकिलरहा.एप्पल प्रमुख टीम कुक ने लांचिंग के दौरान कहा किइसकेलाइव इवेंट को iPhone, iPad या Mac यूजरही देखसकते है.इसके अलावा इस इवेंट को सफारी ब्राउजर से भी देखा जा सकताहै.टीम कुकबताया किगुगल क्रोम, फायर फॉक्स और इंटरनेट वेब ब्राउजर में इस इवेंट को नहीं देखा जा सकताहै.